रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
*एफआईआर लंबित, उग्र आंदोलन की चेतावनी — ज्ञापन सौंपकर प्रशासन को किया जाएगा सतर्क*
अनूपपुर। संतोष वर्मा द्वारा दिए गए कथित आपत्तिजनक बयान को लेकर विप्र समाज अनूपपुर एवं एकीकृत ब्राह्मण समाज में तीव्र रोष व्याप्त है। इसी संदर्भ में शनि धाम परिसर में समाज की एक विशाल बैठक आयोजित हुई, जहाँ मातृशक्ति की उल्लेखनीय उपस्थिति ने विरोध को और अधिक सशक्त बनाया। बैठक में सामाजिक अस्मिता की रक्षा के लिए एकजुट होकर दृढ़ संकल्प व्यक्त किया गया।
*“बयान पूरे सवर्ण-ब्राह्मण समाज को आहत करने वाला” — संयोजक द्विवेदी*
विप्र समाज के संयोजक पंडित रामनारायण द्विवेदी ने कहा कि संतोष वर्मा का कथित बयान किसी एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि पूरे सवर्ण एवं ब्राह्मण समाज की गरिमा पर प्रहार है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को कई बार ज्ञापन सौंपकर समाज की भावनाओं से अवगत कराया जा चुका है।
*सात दिवस का नोटिस पूरा — एफआईआर न होने पर उग्र आंदोलन*
सभा में वक्ताओं ने स्पष्ट चेतावनी दी कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा सात दिन का नोटिस दिए जाने के बाद भी यदि संतोष वर्मा पर एफआईआर दर्ज नहीं होती है, तो समाज प्रदेश एवं जिला स्तर पर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा।
*आज दोपहर 2 बजे विशाल विरोध प्रदर्शन*
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आज दोपहर 2 बजे शनि धाम में विशाल सभा आयोजित की जाएगी। सभा में निंदा प्रस्ताव पारित कर संतोष वर्मा का पुतला दहन किया जाएगा।
मातृशक्ति की भारी उपस्थिति सुनिश्चित की जा रही है, ताकि यह एकजुटता का दृढ़ संदेश प्रशासन तक पहुंचे।
*संतों, समाजसेवियों और युवाओं का समर्थन*
कार्यक्रम में महंत देवाचार्य (प्रयागराज वैष्णव आश्रम) एवं अद्भुत महाराज (पौराणिक कथा वाचक) ने समर्थन व्यक्त करते हुए उपस्थिति का आश्वासन दिया।
इसी क्रम में युवा सामाजिक कार्यकर्ता मयंक त्रिपाठी ने भी दूरभाष के माध्यम से अपने दल सहित आंदोलन में भाग लेने की सहमति दी।
*2 दिसंबर को जिलेभर के ब्राह्मण समाज को आवाहन*
संयोजक पंडित रामनारायण द्विवेदी ने जिले एवं बाहर रह रहे सभी विप्र बंधुओं-बहनों से 2 दिसंबर को अपराह्न 1 बजे शनि धाम चेतना नगर में एकत्र होने की अपील की।
उन्होंने कहा कि—
“समाज को संतोष वर्मा के कुत्सित कथन से गहरी पीड़ा हुई है। प्रदेश भर में विरोध जारी है, परंतु अब तक न तो एफआईआर हुई और न ही उन्हें पद से हटाया गया। अतः कल सभी विप्रजन ‘जय जय परशुराम’ के उद्घोष के साथ शनि धाम पहुंचें और इंदिरा चौराहा में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपें।”
*उपस्थित रहे समाज के प्रमुख सदस्य*
बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे—
पंडित रामनारायण द्विवेदी, पंडित चैतन्य मिश्रा, पंडित विद्याधर पांडे, पंडित कन्हैया लाल मिश्रा, पंडित सुरेश शुक्ला, पंडित जितेंद्र पांडे, पंडित संदीप मिश्रा, पंडित जयप्रकाश पांडे, पंडित बाबूलाल पाठक, पंडित अरविंद मिश्रा, पंडित मधुकर चतुर्वेदी, पंडित अयोध्या प्रसाद तिवारी, पंडित प्रदीप पांडे, पंडित शेषनारायण शुक्ला, पंडित मधुसूदन द्विवेदी, पंडित रोहिणी तिवारी, पंडित सतेन्द्र द्विवेदी, पंडित सुजीत शुक्ला, पंडित दिलीप शर्मा, पंडित सुमति नारायण पांडे, पंडित अमित मिश्रा, पंडित देवानंद शुक्ला सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं विप्रजन।कार्यक्रम का समापन संयोजक पंडित रामनारायण द्विवेदी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।


0 Comments